Balrampur Nikay Chunav: फर्जी मतदान करने पहुंचे 4 लोग गिरफ्तार

Share

Balrampur Nikay Chunav: गुरूवार शाम बलरामपुर से ये ख़बर सामने आई है कि फर्जी आधार कार्ड लेकर फर्जी वोटर मतदान करने पहुंचे थे। ये मामला गर्ल्स इंटर कालेज मतदान केंद्र का है। इस बात का खुलासा होते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि फर्जी वोटरों ने आधार कार्ड पर नाम में बदलाव किया था। फर्जी आधार कार्ड में मोहम्मद अलीम के नाम पर दान बहादुर लिखा गया था।

ऐसे में इस घटना के बाद आधार कार्ड स्कैनर से जालसाजों का कारनामा उजागर हुआ है। जैसे ही ये मामला सामना आया, तुरंत मौके पर पुलिस के आलाधिकारी एवं आईटीबीपी के जवान पहुंचे। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, चारों गिरफ्तार आरोपियों को नगर कोतवाली भेजा गया है।

रिपोर्ट: वैभव त्रिपाठी