Bageshwar Dham: भाई के हवा में गोली चलाने पर, धीरेंन्द्र शास्त्री ने कहा, जो करेगा सो भरेगा

Dhirendra Shastri
Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम में लगातार विवाद हो रहे है जिस कारण ये चर्चा का विषय बना हुआ है। एक बार फिर से धाम के नाम पर अंगुली उठी है। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का अब एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कट्टे से फायर करते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने से हड़कप से मच गया है। इस पूरे मामले पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मामले में कहा है कि हर घटना से उनका नाम न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जो करेगा सो भरेगा।
वीडियो गढ़ा गांव के बताए जा रहे हैं। आरोपी शालिग्राम ने रात उस वक्त यानि 11 फरवरी को हंगामा मचाया था। गांव में अहिरवार समाज की बेटी की शादी हो रही थी। पहले वीडियो में देखा जा सकता है उसके हाथ में कट्टा और सिगरेट है। वह दुल्हन के घरवालों को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में वो कट्टा लेकर अपने साथियों के साथ शादी पंडाल में घुसता दिख रहा है। इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि गांव के लोग उसे लगातार समझा रहे हैं। इस बीच वह खड़े होकर हवाई फायर कर देता है
भीम आर्मी ने आंदोलन की दी चेतावनी
इस पूरे मामले पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी शालिग्राम को 48 घंटे में गिरफ्तार करे। यदि गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। चंद्रशेखर ने शालिग्राम के खिलाफ की गई एफआईआर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एफआईआर में आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों के नाम शामिल नहीं किए है। इसके अलावा आरोपियों के पास अवैध हथियार भी हैं। उस संबंध में भी पुलिस कुछ करती नजर नहीं आ रही है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हर घटना को हमसें न जोड़े
वहीं, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और गहराई से इसकी जांच करे। हम कतई गलत के साथ नहीं हैं और, हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए हम अपने मार्ग में, सनातन, हिंदुत्व और श्रीबागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है और जो करेगा सो भरेगा। हम सत्य के साथ हैं।
ये भी पढ़े:Jalandhar News दांतों का चेकअप करवाने गए शख्स के पेट में फंसा पेच, ऐसे खुली पोल