Madhya Pradesh

पीएम मोदी से धीरेंद्र शास्त्री ने किया आग्रह “शादी में न सही, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आएं”

Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी उपस्थित थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि देश को ऐसा नेता मिला है जो न केवल सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों की बल्कि खेतों में मेहनत करने वाले किसानों की भी बात करता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संतों और महंतों के सम्मान की बात करते हैं और भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि अब तक अस्पतालों में मंदिर देखने को मिलते थे, लेकिन अब मंदिर में अस्पताल स्थापित किया जाएगा। इसे बुंदेलखंड के लिए एक बड़ा वरदान बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व विकास कर रहा है। उन्होंने मजाकिया लहजे में पीएम मोदी से आग्रह किया कि उनकी शादी में न सही, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आएं। इस पर प्रधानमंत्री समेत सभी लोग हंस पड़े।

पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से की मुलाकात

धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी मां से मुलाकात की और उन्हें शॉल भेंट की। इस भावनात्मक क्षण से प्रेरित होकर उन्होंने घोषणा की कि अस्पताल में पीएम मोदी की मां के नाम पर एक वार्ड बनाया जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने भारत की वैश्विक स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जहां पहले भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पीछे रखा जाता था, वहीं अब पूरा विश्व रेड कार्पेट बिछाकर भारत का स्वागत कर रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पीएम मोदी रूस, अमेरिका और यूक्रेन जैसे देशों के नेताओं से संवाद कर सकते हैं, जबकि ये देश आपस में बात तक नहीं करते।

धीरेंद्र शास्त्री ने भारत की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है और चंद्रमा तक तिरंगा फहरा चुका है।

यह भी पढ़ें : डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 600 मीटर तक घसीटी बाइक, दो युवक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button