‘बदल रहा बदल रहा है देखो सब कुछ बदल रहा है’, नये अंदाज में जारी हुआ केबीसी 15 का प्रोमो..

नये अंदाज में जारी हुआ केबीसी 15 का प्रोमो

नये अंदाज में जारी हुआ केबीसी 15 का प्रोमो

Share

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 जल्द ही शुरु होने वाला है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जाने वाला कौन बनेगा करोड़ पति टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो का हर सीजन हिट रहा है। बिग बी एक बार फिर अपने इस सुपरहिट शो को लेकर तैयार है। बता दें कि इस बार ये शो एक नये ट्विस्ट के साथ टीवी पर दस्तक देगा। चैनल ने केबीसी 15 का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है।

प्रोमो में ये कहते हुए नजर आए बिग बी

सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 15 सीजन का नया प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हुए नजर आते हैं, भारत ने परिवर्तन को अपनाया है। एक ऐसा बदलाव जो विकास को बढ़ावा देता है, एक बदलाव जिसने हमारी मानसिकता को फिर से बदल दिया है और एक बदलाव जो नई आकांक्षाओं को प्रेरित करता है। भारत में बड़ी शान से, बड़े ज्ञान से…देखो सब कुछ बदल रहा है और इस परिवर्तन को देश का सबसे बड़ा गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति प्रतिबिंबित करता है। यह वीडियो देश में आए बदलावों को कविता में बंधे शब्दों के जरिए दिखाता है, जिसका गायन अमिताभ बच्चन कर रहे हैं।

इस प्रोमो में बिग बी द्वारा सोशल मीडिया प्रभावितों,कंटेंट क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस की सफलता के बारे में बात की गई है। वह यह भी बताते हैं कि आज लोग अपने मोबाइल फोन के एक क्लिक पर बेस्ड फूड का आनंद कैसे ले सकते हैं,और यह कैसे परिवारों को करीब लाया है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा जारी किया गया यह प्रोमो में बदलाव की भावना का जश्न मनाता है। यह वीडियो फैंस को बेहद रोमांचित कर रहा है। शो के ये सीजन दर्शकों को नए अवतार में एंटरटेंट करने का वादा करता है।

कब से शुरु होगा शो

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरु हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार शो की शूटिंग अगले महीने तक शुरु कर दी जाएगी। और अगस्त तक ये ऑनस्क्रीन हो जाएगा। अमिताभ बच्चन 2000 में इसके पहले सीज़न से ही शो को होस्ट रहे हैं। सिर्फ तीसरे सीज़न को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

ये भी पढ़े: सत्यप्रेम और कथा की लवस्टोरी पर आडियंस ने लुटाया जमकर प्यार, दी इतनी स्टार रेटिंग