झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की बाबूलाल मरांडी ने संभाली कमान, भाजपाइयों में खुशी की लहर

बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इधर जुगसलाई क्षेत्र की गौशाला चौक में भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर पूरे क्षेत्र में लड्डू वितरण किया।
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश की कमान बाबूलाल मरांडी को सौंपी गई है। आगामी लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही राज्य में लड़ी जाएगी। इसे लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जुगसलाई गौशाला चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई देते हुए पूरे क्षेत्र में लड्डू का वितरण किया।
जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि “बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी, उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा की सारी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी और विधानसभा में अपनी जीत दर्ज कराएगी।”
ये भी पढ़े: पूर्व विधायक सरयू राय के प्रेस कॉन्फ्रेंस से राजनीति में आया उबाल, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव