Advertisement

पूर्व विधायक सरयू राय के प्रेस कॉन्फ्रेंस से राजनीति में आया उबाल, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Share
Advertisement

झारखंड के जमशेदपुर पूर्व विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड की राजनीति में एक और उबाल ला दिया है। जहां विधायक सरयू राय ने कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी रखेंगे। इसी महीने झारखंड के 24 जिलों से पार्टी के लोगों के साथ बैठक कर लोकसभा में उनकी क्या भूमिका रहेगी उस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में 30 से 35 सीटों पर सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा ने अपने प्रत्याशी उतार चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

Advertisement

सरयू राय ने कहा कि “लोकसभा चुनाव सामने आ चुका है और पक्ष विपक्ष सभी चुनाव के मूड में है। अलग-अलग मुद्दों का चीर-फाड़ किया जा रहा है। हमारी पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच जाएगी और उनके मुद्दों पर राजनीति ना कर उसे हल करने का काम करेगी। इसी महीने 24 जिले से हमारे लोग आएंगे और एक बैठक की जाएगी। जिस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि लोकसभा सीट के लिए कौन सा उम्मीदवार कहां उतारा जाए। विधानसभा चुनाव में भी 35 सीट पर अपनी पार्टी की दावेदारी ठोकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में उबाल लाने का काम सरयू राय ने किया है।”

सरयू राय के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी चुटकी लेते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि “विधायक सरयू राय ने कोई पार्टी बनाया है, और वह लोकसभा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लोकतंत्र में सभी को आजादी है, चुनाव लड़ने की वह भी मैदान में आए और चुनाव लड़े, अब इनके चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा होगा या नहीं वह आने वाला समय ही बताएगा, मगर झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बार फिर लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव उसके प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीतकर आएंगे, सरयू राय के चुनाव लड़ने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोई फायदा और नुकसान नहीं होने वाला है झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बार फिर सत्ता में आ रही है।”

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: झारखंड में जमीनी विवाद को लेकर हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें