सत्यप्रेम और कथा की लवस्टोरी पर आडियंस ने लुटाया जमकर प्यार, दी इतनी स्टार रेटिंग..

कार्तिक-कियारा की फिल्म पर आडियंस ने लुटाया जमकर प्यार

कार्तिक-कियारा की फिल्म पर आडियंस ने लुटाया जमकर प्यार

Share

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज बिग स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को बकरीद के मौके पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को समीर विध्वंस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का करोड़ 60 करोड़ रुपये है।

बता दें यह दूसरा मौक है जब कार्तिक और कियारा ने साथ काम किया है। इससे पहले दोनों एकसाथ भूल भुलैया में काम कर चुके हैं। भूल भुलैया 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और साल 2022 में बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म बनी थीं। तो आइये आपको बताते है कि क्या इस बार भी दोनों अपना जलवा बरकरार रखने में कायम हुए हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने कैसा रिस्पांस दिया है।

सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को पंसद कर रहे हैं और पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सत्यप्रेम की कथा देखी, एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसका दिल सही जगह पर है। कियारा का लुक भी कितना गजब है, कार्तिक और कियारा की केमेस्ट्री पसंद आई, मज्जा आवी गयी।’

फिल्म का पहला हॉफ ज्यादा बेहतर

फिल्म की हो रही जमकर तारीफ

कार्तिक की एनर्जी लगी जबरदस्त

कार्तिक-कियारा की फिल्म को दिए 3.5 स्टार

पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी फिल्म

सत्य प्रेम की कथा के शुरुआती आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन फिल्म 7 से 8 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। लेकिन ऑफिशियल आंकड़े तो शुक्रवार तक ही साफ हो पाएंगे।

ये भी पढ़े: रामचरण, जूनियर एनटीआर और करण जौहर सहित अन्य सितारों ने बढ़ाया भारत का मान, एकेडमी पैनल लिस्ट में हुए शामिल