Asaduddin Owaisi House: घर पर फेंकी गई स्याही की घटना पर स्पीकर ओम बिरला ओवैसी से मिले, कार्यवाही का दिया आश्वासन

Asaduddin Owaisi House: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हैदराबाद के सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई। सूत्रों के मुताबिक, इस संदर्भ में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ओवैसी से मुलाकात की और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया। दरअसल ओवैसी के घर स्याही फेंकी गई। यह घटना गुरुवार को हुई।
आपको बता दें कि ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया था। इस घटना का जिक्र किया था। दरअसल ओवैसी के घर पर स्याही फेंकी गई। जहां पर यह घटना हुई। पूरा इलाका पुलिस मुख्यालय के पास हाई सिक्योरिटी जोन में रहता है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस के आयुक्त को भी तलब किया गया।
ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया
ओवैसी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही फेंकी. अब मैं गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया, जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की।
Hamirpur: आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, महिला समेत 3 झुलसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप