
Arrest Jubin Nautiyal Trend: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। लेकिन अचानक से सुपरहिट गाने दे चुके सिंगर के खिलाफ ट्विटर पर गिरफ्तारी की मांग होने लगी। बता दें कि जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की।
आखिर सोशल मीडिया पर क्यों हो रही जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग?
दरअसल, सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में जुबिन के अपकमिंग कॉन्सर्ट जो कि 23 सितंबर को है उसकी जानकारी लिखी गई है। इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- ‘मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे है। ग्रेट जॉब जय सिंह। तुम्हारी शानदार प्रजनटेशन का इंतजार कर रहे हैं।’
सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल का एक पोस्टर वायरल
बता दें कि 9 सितंबर 2022 को ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करता दिखा। इस हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। ‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल हो रहे है। नेटिजन्स लगातार इस पोस्टर को साझा कर दावा कर रहे हैं, ‘जय सिंह नाम का यह शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है।’
Read Also:- स्कूल से शुरू हुई थी Honey Singh की Love Story, जानें इस सिंगर की लव स्टोरी से लेकर हेट स्टोरी तक का किस्सा…