अनुपम खेर की मां का वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए भावुक

Share

अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां की उमर भरे ही ढल रही हो लेकिन उनकी Videos की लोकप्रियता काफी है अगर उनको कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। तुरंत ही वो सोशल मीडिया पर धुएं की तरह वायरल होने लगता है। कल PM Modi का जन्मदिन था और इस मौके पर उन्हें देश के करोड़ो लोगों ने बधाई दी।इसी कड़ी में अनुपम खेर की मां ने भी बधाई दी थी।

आपको बता दें कि अनुपम खेर अक्सर अपनी मां के वीडियोज को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में एक्टर ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी मां कहती हैं कि पीएम मोदी को हजारों मांओं का आशीर्वाद है। मेरा भी आशीर्वाद उनके साथ है।वे कहती हैं, “मैं आज सुबह से उन्हें देख रही हूं कि वो कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पास नहीं जा पाया तो क्या हुआ, मेरे पास हजारों मांओं का आशीर्वाद है”. इसके बाद अनुपम खेर के भाई राजू खेर दुलारी से पूछते हैं कि वे आपको क्यों अच्छे लगते हैं?

इसका जबाव उन्होंने वीडियो में दिया देखिए ये वीडियो इतना ही नहीं मशहूर कलाकाार कंगला रनौत ने भी इसी वीडियो पर कंमेंट करते हुए लिखा कि “हमेशा चहरे पर मुस्कराहट ला देती हैं माता जी भगवान इनको लंबी आयु दें”