Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput : Ankita Lokhande ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा सुशांत के बारे में बात करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

Share

Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput : अंकिता लोखंडे ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा उन्हें सुशांत के बारे में बात करने से कोई नहीं रोक सकता और वो आगे भी सुशांत के बारे में बात करेंगी।

Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput :

टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस समय बहुत चर्चाओं में बनी हुई हैं। आये दिन उनके बारे में कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के साथ सलमान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली थी।शो में अंकिता को अक्सर सुशांत के बारे में बात करते हुए देखा गया था। इस बात पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब अंकिता ने इस बात पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत के बारे में बात करना उनको अच्छा लगता है और कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोक सकता।

Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput :क्या सिम्पथी के लिए लिया सुशांत का नाम ?

बिग बॉस में बार बार सुशांत के बारे में बात करना कहीं न कहीं अंकिता के लिए बहुत भारी पड़ गया। लोगों ने इसका सीधा मतलब निकालना शुरू कर दिया कि अंकिता यह सब सिर्फ सिम्पथी गेन करने के लिए कर रही हैं। हैरानी की बात तो यह की थी कि अंकिता लोखंडे की सास ने भी एक इंटरव्यू में यही कहा था कि अंकिता यह सब सिम्पथी के लिए कर रही हैं।अब अंकिता ने इस बारे में खुल के बात की और कहा कि शो में अक्सर लोग उनसे दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में पूछा करते थे इसी वजह से बातें निकलती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत और मेरा एक गहरा रिश्ता था अगर वह सुशांत के बारे में बात करती हैं तो यह उनका हक़ है क्योंकि वह उनकी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा रहे हैं।

8 साल तक किया एक दुसरे को डेट :

सुशांत और अंकिता की जोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी में से एक थीं। दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। अंकिता और सुशांत की मुलाक़ात पवित्र रिश्ता शो में हुई थीं। उस समय यह शो बहुत फेमस भी हुआ था। इसी शो से दोनों के बीच में नज़दीकियां बढ़ीं थीं और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और सुशांत ने अंकिता से ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद सुशांत की 2020 में मौत हो गयी थी। खबरें सामने आये थी कि एक्टर ने खुदखुशी कर ली थी। आज भी अंकिता सुशांत को याद करती हैं और उनकी फैमिली से कनेक्टेड भी हैं।

विक्की से तलाक पर भी दिया जवाब :

अंकिता बिग बॉस में अपने पति के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती थीं। शो में आये दिन कपल को लड़ते झगड़ते देखा जाता था। खबर यह सामने आ रही थीं कि शायद अंकिता विक्की से तलाक लेने वाली हैं लेकिन सुशांत के बारे में दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि उनके और उनके पति का तलाक नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Delhi Namaz Viral Video: इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *