‘अगले 5 साल में Hollywood-Bollywood पर तेलुगु स्टार्स राज करेंगे..’, Animal के इवेंट में ऐसा क्या बोल गए मंत्री MallaReddy कि रणबीर ने पकड़ लिया माथा

Animal Pre Release Event
Share

Animal Pre Release Event: रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए है. हाल ही में एनिमल की पूरी स्टार कास्ट, फिल्म को प्रमोट करने के लिए हाईटेक सिटी हैदराबाद पहुंची, जहां फैंस ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. 

Animal Pre Release Event: Animal के इवेंट में मंत्री MallaReddy ने की साउथ फिल्मों की तारीफ

फिल्म रिलीज से पहले हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया, जहां दक्षिण के बड़े-बड़े सुपरस्टार भी मौजूद थे. वहीं इस इवेंट में मंत्री मल्ला रेड्डी को भी आमंत्रित किया गया था. जब वह स्टेज पर आए तो, उन्होंने तेलुगु लोगों और स्टार्स के लिए कुछ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर रणबीर कपूर ने अपना सिर पकड़ लिया. 

Animal Pre Release Event: रणबीर ने पकड़ लिया माथा

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह कह रहे हैं कि ‘रणबीर जी मैं आपको एक बात बोलना चाहता हूं कि अगले 5 साल में हॉलीवुड-बॉलीवुड पर तेलुगु लोग राज करेंगे. आप भी 1 साल के बाद हैदराबाद शिफ्ट हो जाना. बॉम्बे अब पुराना हो गया है, पूरे हिंदुस्तान में अब बस एक ही शहर है और वह हैदराबाद है.

इतना ही नहीं, उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘हमारे यहां तेलुगू वाले लोग बहुत स्मार्ट हैं. एस एस राजामौली, दिल राजू, संदीप वांगा रेड्डी जैसे लोग स्मार्ट लोग हमारे यहां हैरदराबाद में हैं. देखना एक दिन हैदराबाद पूरे भारत पर राज करेगा.’ वहीं मंत्री की बातें सुनकर रणबीर कपूर पहले तो जोर जोर से हंसने लगे, फिर बाद में उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया.