‘अब पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं बीरेंद्र सिंह’, कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले अनिल विज

Anil Vij

Anil Vij

Share

Anil Vij: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बीरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस जॉइन कर लिया। अब इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर तंज कसा है। अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘बीरेंद्र सिंह के पल्ले अब कुछ नहीं रहा, पार्टी ने उन्हें पूरी तरह अवसर दिया लेकिन अब वे पूरी तरह से खत्म हो गए हैं’। उन्होंने कहा कि अब पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह जहां मर्जी जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता।

पत्नी के साथ कांग्रेस में हुए शामिल

Anil Vij: बता दें कि पूर्व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उनके बेटे और पूर्व बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से हरियाणा की राजनीतिक पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा।

भगवंत मान की ली चुटकी

Anil Vij: विज मंगलवार को पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुरुक्षेत्र में रोड शो के लिए विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सारे हिंदुस्तान में ग्राफ बहुत तेजी से गिरा है, इनके खिलाफ लोग बहुत गुस्से में है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मान पंजाब से लोग लाकर अपना फोटो सेशन करके चले जात हैं।

यह विचारधारा की वापसी

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा था, ‘यह केवल घर वापसी ही नहीं है… यह विचारधारा की वापसी है। अगर लोकतंत्र बचाना है तो हर आदमा को उठना पड़ेगा.. पार्टी छोड़ने से पहले मैं सोनिया गांधी से मिलकर क्षमा याचना करके गया था.. फिर केंद्रीय मंत्री बना। मैं 10 साल बीजेपी में था लेकिन उनके खिलाफ यहां घटिया बातें नहीं करूंगा, ऐसी राजनीति बंद होनी चाहिए। मैंने हमेशा ऊपर वालों को नाराज करके राजनीति की है.. हमारे मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी की मुहर है।’

ये भी पढ़ें: RR vs GT: जयपुर में गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप