‘कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, कोई काम नहीं किया…’, अनिल विज का कांग्रेस पर हमला

Anil Vij

Anil Vij

Share

Anil Vij : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ के नाम से जारी कर दिया है। कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए अपने इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। वहीं बीजेपी कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को लेकर हमलावर है। अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, “यह झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने अपने किसी घोषणापत्र पर कभी काम नहीं किया। आप हिमाचल का उदाहरण देख सकते हैं, उन्होंने वहां बहुत सारे वादे किए लेकिन वे क्या कर रहे हैं? वे कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहे हैं और कह रहे थे कि वे OPS देंगे। यह झूठ बोलने वाली पार्टी है…”

हरियाणा कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए कई वादे

कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए देने का वादा पार्टी ने किया है। इसके अलावा, सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से किसानों को पानी लेने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र में हिमाचल सरकार की तर्ज पर 18 से 60 साल तक महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी व फसल खराब पर तुरंत मुआवजा देने का वादा किया गया है।   कांग्रेस ने ओबीसी की क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख तक करने और 25 लाख तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपये की मासिक पेंशन, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ‘समस्या’ का नाम है देश की जितनी भी समस्या है वो सब…’, हरियाणा में CM योगी की हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप