Anant-Radhika Wedding: प्री वेडिंग फंक्शन की गेस्ट लिस्ट से लेकर फूड मेन्यू तक यहां पढ़ें सब कुछ

Anant-Radhika Pre Wedding Functions List
Share

Anant-Radhika Pre Wedding Functions: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ जुलाई में शादी करेंगे। उससे पहले, आज से जामनगर में उनके तीन दिवसीय प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है.

कपल के प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हो रहें हैं। इन कार्यक्रमों में बिजनेसमैन, फिल्म स्टार्स और खेल जगत के सितारे शामिल होने वाले हैं।

Anant-Radhika Pre Wedding Functions: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के ड्रेस कोड

पहला दिन

पहले दिन की घटना को “न इवनिंग इन एवरलैंड” नाम दिया गया है, जहां मेहमानों से “कॉकटेल आउटफिट” पहनना चाहिए।

दूसरा दिन

दूसरे दिन, एक वॉक ऑन द वाइल्डसाइड की मेजबानी होगी, जिसका ड्रेस कोड “जंगल फीवर” होगा।

तीसरा दिन

तीसरे दिन दो कार्यक्रम होंगे: “टस्कर ट्रेल्स” और “सिग्नेचर”. पहला कार्यक्रम बाहर होगा, जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। लास्ट कार्यक्रम में वे ‘हेरिटेज इंडियन कॉस्ट्यूम’ पहनेंगे।

Anant-Radhika Pre Wedding Functions: प्री-वेडिंग फंक्शन का फूड मेन्यू

राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन का खाना भी सामने आया है। प्री वेडिंग समारोह के लिए इंदौर में 25 से अधिक शेफों की एक खास टीम रखी गई है, रिपोर्ट बताती है। Food Menu में Induori Food पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें पारसी, थाई, मैक्सिकन, जापानी और पैन-एशियाई उत्पाद भी शामिल होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले रे प्री-वेडिंग फंक्शन के खाद्य मेन्यू में 2,500 उत्पाद शामिल होंगे। नाश्ते में मेहमानों को साठ से अधिक विकल्प मिलेंगे। लंच और डिनर के लिए वहाँ 250 से अधिक विकल्प होंगे।

ये भी पढ़े: Do Patti teaser Out, Dilwale के बाद एक बार फिर से साथ नज़र आएगी Kajol और Kriti की जोड़ी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए