Amethi News : पुलिस ने नहीं की पीड़ित की सहायता, तो लोगों ने शव को लेकर कोतवाली को घेरा

Amethi News
Amethi News : अमेठी में कुछ लोग एक महिला का शव लेकर अमेठी कोतवाली का घेराव करने पर अड़ गये। किसी तरह से लोगों को थाने में घुसने से रोका जा सका।
सोमवार की शाम अमेठी कोतवाली पर हंगामा मचा हुए था। यह हंगामा एक महिला को शव लिए कुछ लोगों द्वारा हो रहा था। जिसके कारण अमेठी धम्मौर मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन महिला के शव को घर ले जाने के लिए राजी हुए।
पुलिस ने नहीं की सहायता
बताया जा रहा है कि कोतवाली का घेराव पुल्स पर एक आरोप के कारण किया गया था। मृतका मंजू के पुत्र सूरज ने अमेठी कोतवाली पुलिस पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाये हैं। सूरज ने बताया कि 22 सितंबर को वह अपने भाई और मां के साथ अपने ननिहाल भादर के लिए बाइक पर अपने गांव महमदपुर से निकला था। रास्ते में गुड़िया ताली के पास पुराने विवाद में गांव के ही एक सख्श ने बोलेरो से आकर उन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों भाई और मां बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद जब दो बजे के करीब वह इसकी शिकायत के लिए अमेठी कोतवाली पहुंचे तो वहां कोतवाल ने हमलावर पर कार्यवाही करने की बजाय उनको ही थाने में बैठा लिया।
हंगामे की वजह
मृतका के पुत्र का कहना है कि यदि उन्हें थाने में न बैठाया जाता तो उसकी मां इलाज के अभाव में नहीं मरती। यही कारण है कि मां की मौत के बाद पुलिस द्वारा किए गये इस असंवैधानिक और अमर्यादित कार्य पर विरोध दर्ज कराने तथा दोषी प्रभारी कोतवाल पर कार्यवाही करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप