
Allu Arjun: पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज होने से पहले ही नए रिकॉर्ड बना रही है। शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब फैन्स के इंतजार की घड़ियां शुरू हो गई हैं। पुष्पा 2 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेसब्री से हो रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। रिलीज से ठीक 8 दिन पहले मेकर्स ने इस बड़ी टेंशन को खत्म कर दिया है। पिछले 24 घंटे में फिल्म ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, बात करें नॉर्थ अमेरिका प्री-सेल्स की तो, यहां पर पुष्पा 2 ने सबसे तेज 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेलर और गाने
US में 4 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर होगा, और एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त चल रही है कि कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। अब तक 50 हजार टिकट्स बिक चुके हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। यही नहीं, ट्रेलर और गानों की वजह से बुकिंग में और तेजी आई है।
फिल्म के गाने ‘Kissik’ की ये गाना रिलीज के 18 घंटे में ही सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है। 25 मिलियन व्यूज के साथ इसने साउथ इंडिया के कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ‘पुष्पा 2’ में ऐसा क्या खास है, जो इसे इतना बड़ा बना रहा है? क्या ये फिल्म पिछले पार्ट से भी बड़ा धमाका करेगी? और क्या अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग और स्टाइल से नए बेंचमार्क सेट करेंगे?
यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर ने मोबाइल से हमले के मामले पर दी सफाई, कहा “यह कोई हमला नहीं…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप