राष्ट्रीय

अल-फलाह यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर का बड़ा बयान, कहा-‘इन डॉक्टरों का विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं’

Delhi Car Blast : उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में जांच कर रही है. टीम छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है और लगातार यूनिवर्सिटी के अंदर सक्रिय है. इस बीच, अल-फलाह यूनिवर्सिटी की प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने भी बयान जारी किया.

कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने बयान में कहा कि “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं. हमें यह भी जानकारी मिली है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है.”

विश्वविद्यालय का व्यक्तिगत संबंध नहीं

विश्वविद्यालय का इन व्यक्तियों से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है, केवल इतना है कि वे अपनी आधीकारिक भूमिका में कार्यरत थे. हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उन्हें पूरी तरह खारिज करते हैं.

कुछ प्लेटफ़ॉर्म द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर में कोई भी रसायन या सामग्री इस्तेमाल, संग्रहीत या संभाली नहीं जा रही है. विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं का उपयोग केवल MBBS छात्रों और अन्य अधिकृत पाठ्यक्रमों की शैक्षणिक और प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए किया जाता है.

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा जांच में सहयोग

विश्वविद्यालय जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामले में तार्किक, निष्पक्ष और निर्णायक निर्णय पर पहुंच सकें. अल-फ़लाह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि विश्वविद्यालय संबंधित जांच अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामले में तार्किक, निष्पक्ष और निर्णायक निर्णय पर पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग दे रहा है.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button