OMG 2: अक्षय कुमार की ‘ओह मॉय गॉड 2’ को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज

अक्षय की ओह माई गाड 2 को मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी
OMG 2: अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ कई दिनों से सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण पचड़े में फंसी हुई है। वहीं अब फिल्म को हरी झंडी मिल गई है।
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद अक्षय को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन ये फिल्म हिट साबित होगी या नहीं इस बात पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं बीते दिनों से फिल्म सेंसर बोर्ड के पचड़े में फंसी हुई थी। लेकिन अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है।
बता दें कि आस्था और सेक्स एजुकेशन पर बनी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद फिल्म में 20 से ज्यादा बदलावों और कट्स के साथ ‘A’ सर्टिफिकेट देने का प्रस्ताव मेकर्स के सामने रखा था। मेकर्स को सेंसर द्वारा दिये जाने वाले कट्स, बदलाव और ‘A’ सर्टिफिकेट देने के सुझाव रास नहीं आ रहे थे। ‘ओह माय गॉड 2’ को ‘A’ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है, जिसे अब मेकर्स ने ना चाहते हुए स्वीकार कर लिया है। और इस तरह से अब 11 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। चलिए, अब आपको बताते हैं कि ‘ओह माय गॉड 2’ में आखिर किस तरह के बदलाव किये गये हैं।
सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ी आपत्ति थी कि फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को शिव भगवान के रुप में दिखाया गया है और फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। ऐसे में फिल्म देखने वाले दर्शकों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। अब सेंसर बोर्ड के निर्देश के चलते अक्षय कुमार के किरदार में बदलाव किया गया है। फिल्म में अब उन्हें शिव के दूत और शिवभक्त के रूप में दिखाया जाएगा, ना की स्वयं शिव भगवान के रूप में. इसी के साथ फिल्म में डायलॉग भी जोड़ा गया है जो इस प्रकार है, “नंदी मेरे भक्त… जो आज्ञा प्रभु”।
सेंसर बोर्ड द्वारा ‘ओह माय गॉड 2’ में किये गये तमाम बदलावों को देखते हुए कहा जा सकता है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय की गंभीरता और लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का ख्याल रखते हुए किस क़दर फिल्म में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के आदेश दिये हैं। वहीं फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिलने पर फिल्म के प्रोडयूसर ने भी खुशी जताते हुए टि्वटर पर एक पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: Aditya Ray Kapur के साथ Sara ने किया ऐसा रैंपवॉक, ट्रोल करते हुए यूजर्स बोले – इतना ओवर क्यों..