सपा विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, बैठक में शिवपाल यादव को नहीं मिला न्योता

Shivpal Yadav
Share

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा परिवार में संदेह के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि एक बार फिर (Shivpal Yadav) चाचा-भतीजे के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक हुई। जिसमें सपा विधायक दल का नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चुना गया है।

सपा परिवार की एकजुटता में फिर कलह!

लेकिन इस विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को नहीं बुलाया गया। शिवपाल को इस बैठक के लिए कोई भी न्योता ही नहीं दिया गया। इस बारे में शिवपाल यादव ने खुद बताया है कि वो 2 दिन से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया।

बैठक में शिवपाल यादव को नहीं मिला न्योता

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) बोले मैं समाजवादी पार्टी से न सिर्फ MLA हूं बल्कि पार्टी के सक्रिय सदस्य हूं। मैंने इस बैठक के लिए अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे। सभी विधायकों के पास इसकी सूचना है लेकिन मेरे पास कोई सूचना नहीं है इसलिए मैं भी बैठक में नहीं गया। मैं दो दिनों से इस बैठक के लिए रुका था उसके बाद भी मुझे कोई सूचना नहीं मिली।