किसिंग सीन पर आकांक्षा का पलटवार, जब गलत था तो प्रोमो बनाकर क्यों चलाया..

किसिंग सीन पर आकांक्षा का पलटवार

किसिंग सीन पर आकांक्षा का पलटवार

Share

बिग बॉस में किसिंग कर ट्रोल हुई आकांक्षा पुरी ने करारा जवाब दिया है और सभी मेकर्स पर निशाना भी साधा है। आकांक्षा का कहना है वो इन सब के लिए बिल्कुल सॉरी नहीं हैं।

बीते दिनों बिग बॉस कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने अपने लिप लॉक को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसे लेकर दोनों को ट्रोल भी किया जा रहा है। शो के होस्ट सलमान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी। और आकांक्षा को वार्निंग देते हुए कहा था कि उन्हें ये सब करना है तो दूसरा शो ढूंढ लें। अब शो से बाहर आने पर आकांक्षा नें इस बात का करारा जवाब दिया है।

बॉलीवुड रिपोर्ट से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि ये इतना नेगेटिव हो जाएगा। वीकेंड के वार में जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ। टास्क में जद के अलावा किसी और के साथ भी करना  होता तब भी मैं करती क्योंकि मुझे उस दिन किसी भी कीमत पर टास्क जीतना था। किसी ने नहीं बोला कि ये हमारी गलती है पूरी टीम की गलती है। अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूं। वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता।’

आगे आकांक्षा ने कहा, ‘अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते। एप में उसके टीज़र नहीं कटते। ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाकर एपिसोड में नहीं लगाए जाते। अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया।’

वहीं eloelo एप संग इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि अगर ये इतनी बड़ी बात थी तो बिन बॉस हमें बीच में बोल देते जैसे वो बाकी चीजों के लिए टोकते हैं कि माइक पहनिए, हिंदी में बात करिए, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला।

वहीं सलमान के फटकार लगाने के बाद जद ने नेशनल टीवी पर माफी मांगी थी। जद ने कहा था कि मैं आपसे, भारत से इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं, मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी।

ये भी पढ़े: सेल्फी लेने पर कपिल शर्मा ने उड़ाया अपने फैन का मज़ाक, सोशल मीडिया पर जमकर हुई फज़ीहत