पति की गिरफ्तारी के बाद मायूस चेहरा लिए सेट पर पहुंचीं शिल्पा, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार रियलिटी टीवी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट पर पहुंची। इस दौरान उनके चेहरे पर बेहद मायूसी देखने को मिली। बता दें कि एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी किया गया है। उसी के बाद से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने शो ‘सुपर डांसर’ से दूरी बना ली थी।
इसके बाद से ही शिल्पा इस मामले के बाद से शो की शूटिंग पर नहीं जा रही थीं। शो में शिल्पा शेट्टी के साथ को-जज करने वाले अनुराग बसु ने बताया था कि सभी लोग सेट पर एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। इसी के साथ शिल्पा शेट्टी की बहन यानि शमिता ने भी टीवी शो बिग बॉस में बतौर हिस्सा लिया है। जो कि OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है। बता दें कि शिल्पा को उनके फैंस भी टीवी पर देखने के लिए काफी उतावले हो रहे है। अब लग रहा है कि शिल्पा के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।
जब एक्ट्रेस इस शो के सेट पर पहुंची तो वह हमेशा की तरह ही कलरफुल साड़ी में दिखी और वह खुले बालों में अपनी आलीशान वैनिटी वैन से उतरीं। शिल्पा गाड़ी से उतरकर सीधा सेट की तरफ बढ़ने लगीं। इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। शिल्पा के भीतर पहले वाला उत्साह नहीं था और न तो उन्होंने और ना ही फोटोग्राफर्स ने उनकी तरफ ज्यादा कुछ रिस्पॉन्स किया। अब ये कहना भी मुश्किल ही है कि आखिर राज कुंद्रा को जमानत कब मिलेगी।