Adipurush: कृति सैनन ने की प्रभास की तारीफ, बोलीं- वह सम्मानित इंसान हैं…

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने फिल्म आदिपुरुष में अपने को-एक्टर प्रभास की तारीफ की है। भूषण कुमार निर्मित और ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष में प्रभास,सैफ अली खान, कृति सैनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता, सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।
कृति सैनन ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा, मैंने सुना था कि प्रभास अपने आप में रहने वाले रिजर्व इंसान है और शुरुआत में मुझे वह शर्मीले लगे। लेकिन ज्यादा कुछ जानने के लिए नहीं था। मैंने यूं ही इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि कैसे मेरी पहली फिल्म एक तेलुगु फिल्म थी और उस भाषा में अभिनय करना कठिन था जिसे मैं नहीं जानती। फिर वो खुल गए और बात करनी शुरू कर दी।
प्रभास अविश्वसनीय रूप से जमीन से जुड़े हुए और सम्मानित इंसान हैं। उनकी आंखें बहुत एक्सप्रेसिव हैं और उनका नेचर शांत है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उनके अलावा कोई और राघव का किरदार निभा सकता था। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में 16 जून 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: Bloody Daddy Trailer: जबरदस्त एक्शन अंदाज में शाहिद, ब्लडी डैडी का ट्रेलर लॉन्च