एक्ट्रेस Vidya Balan ने हाथ जोड़कर मांगी फैंस से मदद

Vidya Balan
Vidya Balan Fake Instagram Account:
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हाल ही में अपने एक पोस्ट के बाद लाइमलाइट में आ गई थीं। उनके एक पोस्ट ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को हवा दे दी थी। हालांकि, बाद में पता चला कि वो उनकी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने की निंजा टेक्निक है। बाद में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का पोस्टर भी शेयर कर दिया था। जिसके बाद वो एक बार फिर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं। अब उन्होंने अपने साथ हुए स्कैम का पर्दाफाश किया है। सोशल मीडिया पर किसी ने उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश रची है। खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर अब अपने फैंस को आगाह किया है।
विद्या बालन के नाम पर चल रहा स्कैम
इसके साथ ही विद्या बालन ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर खास गुज़ारिश की है और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने अपने साथ हुए पूरे किस्से का खुलासा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में लिखा- ‘सभी को हेलो। पहले फोन नंबर और अब कोई vidya.balan.pvt नाम से अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है और लोगों को यकीन दिला रहा है कि वो मैं हूं। मेरी टीम ने और मैंने इसे रिपोर्ट कर दिया है, लेकिन आप लोगों को भी इसे रिपोर्ट करना चाहिए, ये एक बड़ी मदद साबित होगी।’
एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह
एक्ट्रेस ने इसके बाद भी एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने इस नोट में आगे लिखा, ‘ये शख्स विद्या बालन बनकर मेरे कई दोस्तों और कलीग्स तक पहुंचा है। प्लीज आप लोग इसे एंटरटेन न करें और प्लीज इसे रिपोर्ट और ब्लॉक कर दें।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सभी लोग उनकी दी इस जानकारी के बाद सतर्क हो गए हैं। उम्मीद है कि अब कोई भी इस फेक अकाउंट के झांसे में नहीं आएगा। वैसे कई बार फेक अकाउंट बनाकर लोग बड़ी-बड़ी साजिश रच देते हैं।
फेक अकाउंट से होती है धोखाधड़ी
कई स्टार्स के फर्जी अकाउंट से फैंस से पैसे लुटे जाते हैं। तो कभी डोनेशन का बहाना बनाकर लोग चालाकी कर जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो एक्ट्रेसेस के फोटोज और वीडियो लीक करने या कोई रुमर स्प्रेड करने के लिए भी इस तरह के अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है। खैर विद्या बालन को वक्त रहते इस अकाउंट की भनक लग गई और मामला हाथ से निकलने से पहले ही सुलझ गया। अब उम्मीद है कि उनके नाम से कोई सोशल मीडिया स्कैम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें-http://Pakistans-Iran air strike: पाकिस्तान में हाई अलर्ट जारी, इस्लामाबाद को सता रहा ईरान का भय
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor