मनोरंजनवायरल

अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप रह जाएंगे दंग

इंस्टाग्राम Queen बन चुकीं अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फोटोज वीडियोज खूब वायरल होते हैं। चाहें कोई उनकी तारीफ करे, या फिर ट्रोल, उर्फी सुर्खियों में तो आ ही जाती हैं। खबर तो ये भी है कि उर्फी के फैशन सेंस की रणवीर सिंह तक तारीफ कर चुके हैं। आपको बता दें हाल ही में उन्होनें  एक वीडियो शेयर किया था उसमें ट्रोलर्स  कमेंट्स करने में जुटे थे लेकिन Urfi Javed ने बड़े ही तीखे अंदाज में जवाब दिया है।

उर्फी के फैशन सेंस की रणवीर सिंह तक तारीफ कर चुके हैं। उर्फी को एक जहां बेशुमार प्यार मिलता है तो वहीं उन्हें ट्रोल भी खूब किया जाता है। वहीं वक्त वक्त पर उर्फी ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती रहती हैं, इस बीच एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ट्रोल्स पर निशाना साधा है और वीडियो में उनके एयरपोर्ट आने के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है।

क्या है उर्फी जावेद का वीडियो?

दरअसल उर्फी जावेद का एयरपोर्ट स्पॉटिड वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि वीडियो में उर्फी जावेद कहती दिख रही हैं-‘आज तुम लोग मुझे अंदर जाते हुए तक वीडियो बनाओगे, मेरे अंदर जाने तक का वीडियो चाहिए कि लोगों को कि मैं अंदर घुसी हूं। टिकट दिखाऊं. किसी को टिकट देखनी है मेरी?’ कुछ वक्त पहले कुछ ट्रोल्स ने ऐसे कमेंट किए थे कि उर्फी सिर्फ एयरपोर्ट घूमने जाती है। इस पर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी है।

Related Articles

Back to top button