Actor KK Goswami की कार में लगी आग, 21 साल का बेटा चला रहा था गाड़ी

‘शक्तिमान’ और ‘गुटर गू’ जैसे शो में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके केके गोस्वामी(KK Goswami) बच्चों के साथ ही बड़ों के भी फेवरेट रहे हैं। केके गोस्वामी भले ही हाइट में छोटे हों, लेकिन टैलेंट के मामले में उनका कद काफी ऊंचा है। मगर दर्शकों को अपने अभिनय से एंटरटेन करने वाले केके गोस्वामी के बेटे के साथ हाल ही में बड़ी घटना हो गई।
कार में लगी आग
रिपोर्ट्स के अनुसार, केके गोस्वामी की कार में आग लग गई। कार उनका 21 वर्षीय बेटा नवदीप चला रहा था। वह घर से फिल्मिस्तान स्टूडियो के पास स्थित अपने कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। हालांकि, इस एक्सीडेंट में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया जा सका।
बाल-बाल बची जान
दरअसल, नवदीप जब कार चला रहा था, तो उसमें अचानक आग लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति पर काबू पाया जा सका। केके गोस्वामी का बेटा बाल-बाल बच गया। उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई। हालांकि, इस बात का पता जरूर लगाया गया कि अचानक आग कैसे लगी।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: डीजीपी ने अफवाह फैलाने वालों और भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के दिये आदेश