एक्टर ईशान खट्टर की खुली किस्मत, अब इन टॉप एक्ट्रेसेज के साथ करेंगे काम

Jee Le Zara
Share

Entertainment News: ईशान खट्टर (ishaan khattar) ने 2018 में आई फिल्म “धड़क” से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के अपोजिट नजर आए थे. पहली फिल्म के बाद से ही ईशान खट्टर चर्चाओं में रहने लगे, लेकिन उनके करियर का ग्राफ नहीं बढ़ा. धड़क के बाद ईशान फिल्म ‘खाली-पीली’ में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे के साथ काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। लेकिन साल 2022 ईशान खट्टर के लिए काफी लकी साबित होने वाला है. एक तरफ ईशान बालीवुड की बार्बी यानी कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर एक्टर एक साथ बॉलीवुड की 3 टॉप एक्ट्रेसेज के साथ नजर आने वाले है.

एक्टर ईशान खट्टर की खुली किस्मत

फिल्म ‘jee le zara’ में ईशान खट्टर इन तीनों एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. लेकिन इस फिल्म को लेकर एक खबर यह भी आई है की अब अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में ईशान खट्टर की बहुत ही अहम भूमिका होने वाली है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि ईशान खट्टर ने इस फिल्म के लिए उसी समय हां कर दी थी, जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी।

अब इन टॉप एक्ट्रेसेज के साथ करेंगे काम

मल्टी स्टारर फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zara) की शूटिंग अगले साल शुरु होगी। दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि तीनों एक्ट्रेसेज के बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म की शूटिंग अब तक स्टार्ट नहीं हो पाई है। हालांकि ईशान खट्टर के अलावा और कौन इस फिल्म में नजर आएंगे, इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है।