गुजरात की राजनीति में आप सांसद राघव चड्ढा की हुई एंट्री, आप की बदल सकती है सियासी तस्वीर

Share

गुजरात की सियासत में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशती आम आदमी पार्टी लगातार नए-नए राजनितिक दांव पेंच फेंकने में लगे हुएं हैं।  आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपना सबसे बड़ा दांव खेलने चल रही है। बाकी सियासी पार्टियां जहां पुराने चेहरों के उपर भरोसा जता रहीं हैँ वहीं, आम आदमी पार्टी अपने ऐसे चेहरे को उतारने की तैयारी में है, जो युवाओं में अच्छा खासा लोकप्रिय है।

आम आम आदमी पार्टी अपने राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक, सीए और पार्टी में अहम पदों को संभाल रहे राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chaddha) को प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि इस बारे में गुजरात (Gujarat) से अच्छा फीडबैक मिल रहा है। गुजरात के लोग ऐसे भरोसेमंद चेहरे पर विश्वास जताना चाहते हैं, जो खुद में सक्षम हो, न कि बाकी पार्टियों के रिमोट कंट्रोल्ड नेताओं की तरह इशारों पर चलते हो।

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं राघव चड्ढा

सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात चुनाव में बड़ी ज़िम्मेदारी देने की फिराक में है। राघव चड्ढा पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के अहम खिलाड़ी भी रहें हैं। आपको बता दें कि व्यवाहारिक तौर पर उनका चेहरा हर वर्ग उन्हें राजनीतिक तौर पर पसंद भी किया गया है।

वो पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी भी रहे हैं। युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय चेहरे को इसीलिए गुजरात भेजा जा रहा है, क्योंकि वहां के कार्यकर्ताओं और नेताओं से इस बारे में काफी सकारात्मक फीडबैक मिला है। ऐसे में उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें