आधार कार्ड ने चोर की बचाई जान जानें कैसे?

Share

राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि ये मामला कांमा कस्बे के नगरपालिका बाजार का है। दरअसल एक शख्स वहां बाजार में रेकी करने आया था, अचानक से इलाके के दुकानदारों के कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे अल्पसंखयक और चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के हिसाब से देखते ही देखते वहां के सभी लोग एक हो गए और उन्होंने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया ।

आधार कार्ड ने बचाई मॉब लिंचिंग

मिली जानकारी के मुताबिक उस अज्ञात शख्स को उन लोगों ने थोड़ी ही देर बाद एक दुकान के अंदर बंद कर लिया और फिर क्या था वो व्यक्ति पूरी तरह से जख्मी हो गया, आपको बता दें कि उसने ऐसे खराब समय में भी समझदारी का परिचय दिखाते हुए अपनी जेब में रखा अपना आधार कार्ड उन लोगों को दिखा दिया जिससे उसकी जान बच गई। जिसको देखते ही लोगों के अंदर थोड़ी संवेदना दिखाई दी और उस पेशेवर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। बड़ी बात ये रही कि हिंदी फिल्मों की तरह पुलिस मुख दर्शक बन कर खड़ी रही और लोग उसके साथ बदसलूकी करते रहे।

अन्य खबरें