बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का सितम

Weather Update :

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का सितम

Share

Weather Update : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी 15 मई को सात जिलों में आंशिक बादल छाए रहने, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, शेष सभी 31 जिलों में उमस भरी गर्मी बनी रहने की संभावना जताई गई है।

प्री मॉनसून के सीजन में मौसम का ऐसा रूप जिसे देख हर कोई हैरान है। कहीं बारिश देखने को मिल रही है तो कहीं गर्मी से लोग परेशान है। उमस भरी गर्मी का सितम राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी से बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी बिहार का मौसम बारिश वाला देखने को मिल रहा है।

कई इलाकों में तेज धूप देखने को मिल रही है

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी 15 मई को बिहार के सात जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं शेष सभी 31 जिलों में उमस भरी गर्मी और तेज धूप का असर आज भी जारी रहेगा। सुबह से ही कई इलाकों में तेज धूप देखने को मिल रही है।

राज्य के शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुपौल अररिया किशनगंज सहरसा मधेपुरा पूर्णिया व कटिहार में मेघगर्जन वज्रपात और तेज हवा तीस से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जहां उमस भरी गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप