रेखा का नाम सुनते ही स्क्रिप्ट पढ़े बिना मूवी साइन की, 70 की उम्र में की चौथी शादी

Entertainment News

Entertainment News

Share

Entertainment News: कबीर बेदी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया और अपने रोमांटिक रिश्तों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहे। खासतौर पर 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी चौथी शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों ही हमेशा सुर्खियों में रही हैं।

साल 1988 में कबीर बेदी ने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसे उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर लिया था। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म खून भरी मांग में उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई और उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। मात्र डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म में रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ कबीर बेदी की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा।

नायक और खलनायक का मिश्रण

कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि राकेश रोशन ने उन्हें अमेरिका में रहते हुए फोन पर इस फिल्म का प्रस्ताव दिया था। राकेश ने कहा था कि फिल्म में एक ऐसा किरदार है जो नायक और खलनायक दोनों का मिश्रण है। उन्होंने कहा, “मैंने हीरो के लिए किसी को लिया तो लोग उसे खलनायक के रूप में नहीं देखेंगे और खलनायक के लिए किसी को लिया तो वह हीरो नहीं लगेंगे। इसलिए मैंने तुम्हें चुना, क्योंकि तुम दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभा सकते हो।”

कबीर बेदी ने यह भी बताया कि जैसे ही उन्होंने सुना कि फिल्म में रेखा हैं, उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म के लिए हामी भर दी। उस समय रेखा को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता था और उनके साथ काम करने का मौका पाकर कबीर बेहद खुश थे।

अपनी निजी जिंदगी की बात करें तो कबीर बेदी अपने रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे। उनके कई अभिनेत्री के साथ अफेयर की खबरें आईं। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई, जब उन्होंने 70 की उम्र में अपने से 30 साल छोटी पार्टनर से चौथी शादी की। उनकी यह शादी लंबे समय तक सुर्खियों में रही।

यह भी पढ़ें : क्या बांग्लादेश बदल जाएगा ? संविधान की हो सकती है छुट्टी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप