Monali Thakur: जानी-मानी गायिका मोनाली ठाकुर का हाल ही में वाराणसी में आयोजित एक कॉन्सर्ट विवादों का विषय बन गया, जब उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस महज 45 मिनट के बाद बीच में ही रोक दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोनाली शो के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए देखी गईं, जहां उन्होंने टीम की अनियमितताओं और अव्यवस्थित प्रबंधन पर निराशा व्यक्त की।
वीडियो में मोनाली स्पष्ट रूप से यह कहती सुनाई दीं कि आयोजन स्थल की अव्यवस्था और सुरक्षा संबंधी खामियों ने उनकी टीम के प्रदर्शन को बाधित किया। उन्होंने कहा, “हम यहां प्रदर्शन करने को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन स्टेज और बुनियादी ढांचे की स्थिति अत्यंत खराब थी। यह शो आयोजकों की जिम्मेदारी है, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया।”
मैनेजमेंट टीम का पैसे चुराने का प्रयास
मोनाली ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मैं ये नहीं बता सकती कि उन्होंने स्टेज पर क्या किया है, ताकि वे पैसे चुरा सकें और स्टेज की स्थिति इतनी खराब थी कि मेरा टखना घायल होने की आशंका थी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अव्यवस्था से उनकी टीम को प्रदर्शन जारी रखने में काफी कठिनाई हुई।
इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण, मोनाली ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा, “हमें यह शो बीच में रोकना पड़ा, इसके लिए मैं माफी चाहती हूं। मैं वादा करती हूं कि भविष्य में आपके लिए इससे बेहतर इवेंट लेकर आऊंगी।”
गायिका ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में वे ऐसी गैर-जिम्मेदार संस्थाओं पर निर्भर नहीं रहेंगी। यह घटनाक्रम दर्शकों और संगीत उद्योग में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें : Health News: AIIMS के वैज्ञानिकों की नई खोज कैंसर के इलाज में करेगी मदद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









