MP में भव्य रूप में मनाई जाएगी गीता जयंती : CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में स्थित पटेल नगर इस्कॉन मंदिर में दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने यह एलान किया कि प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी।
दीपदान महोत्सव का हिस्सा बनते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्य में श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को भी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की भी बात कही।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में त्योहार जन्माष्टमी, विजयादशमी और गोवर्धन पूजा जैसे अनेक त्योहारों को सरकार और सभी समाज ने मिलकर मनाया है। अब राज्य सरकार पूरे प्रदेश में गीता जयंती भी भव्य रूप में मनाएगी।
दर्शन-पूजन का सौभाग्य
उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा “आज भोपाल के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री गौर राधावल्लभ जी के मुख्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागिता कर उनके दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर जी भी उपस्थित रहीं।”
उन्होंने इस्कॉन मंदिर में श्री राधावल्लभ जी के श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा और दीपदान महोत्सव का हिस्सा बने। साथ ही सभी भक्तों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई भी दी।
सानिध्य कार्यक्रम
सीएम डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन में करीब 20 साल पहले इस्कॉन मंदिर शुरू होने पर उन्होंने स्वामी भक्त निवास जी के सानिध्य कार्यक्रम में भाग लिया था। उसके बाद आज फिर एक बार उनके साथ कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे इंग्लैंड से यहां पधारे हैं, हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं।
यह भी पढ़ें : झांसी अग्निकांड पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, “दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, कोई भी बख्शा…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप