Jammu-Kashmir: विधानसभा सत्र के पहले ही दिन 370 के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, CM उमर बोले- इसकी कोई अहमियत नहीं

Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सत्र का का आज पहला दिन था। पीडीपी विधायक वहीद पर्रा ने सत्र के पहले ही दिन 370 के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर दिया है। जिसका बीजेपी विधायकों ने जमकर विरोध किया है। जिसके चलते सदन में हंगामा होना शुरू हो गया।
आपको बता दें कि आज ही के दिन स्पूकर का चुनाव हुआ और सत्र के पहले ही दिन 370 के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर दिया। जिस पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि 370 के खिलाफ प्रस्ताव की कोई अहमियत नहीं है।
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को नहीं मानते हैं। यदि वह इस फैसले को मानते होते तो आज के नतीजे अलग होते। सदन इस पर कैसे विचार और चर्चा करेगा, यह कोई एक सदस्य तय नहीं करेगा। इसलिए आज लाए गए इस प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है, यह केवल कैमरों के लिए है। इसके बाद उन्होंने स्पीकर से सदन को स्थगित करने के लिए निवेदन किया।
ख़बर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2024: जानें छठ पूजा का महत्व-शुभ मुहूर्त और नहाय खाय के नियम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप