
Bhool Bhulaiyaa 3: जैसा आप सब जानते हैं. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होने वाली है. और इस फिल्म में Tripti Dimri भी दिखाई देने वाली है. तो हम आज बात करने वाले हैं. की Bhool Bhulaiyaa 3 में तृप्ति डिमरी का क्या रोल है.
तृप्ति डिमरी का रोल?
‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति डिमरी का किरदार काफी खास नजर आ रहा है. अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में कहा कि तृप्ति डिमरी का किरदार ऐसा होगा, जो हर किसी को हैरान कर देगा. फिल्म में तृप्ति डिमरी का रोल काफी जरूरी होना वाला है. खासकर कहानी में आने वाले ट्विस्ट के लिए अहम ही है. वो बताते हैं कि शुरू में इस रोल के लिए दूसरे एक्टर्स पर विचार किया गया था, लेकिन तृप्ति डिमरी को कास्ट कर वो खुश हैं. और रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के लिए 80 लाख रुपये मिले हैं.
तृप्ति डिमरी
आपको बता दे 12 महिने में तृप्ति डिमरी की ये चौथी फिल्म है. 2023 दिसंबर में जब ‘एनिमल’ आई थी. तब के बाद ही तृप्ति डिमरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुई है. औऱ उसके बाद इस साल ‘बैड न्यूज’ और ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ पहले ही रिलीज हो चुकी है. अब ‘भूल भुलैया 3’ की बारी है
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 18 : घर से बाहर आते ही नायरा बनर्जी ने इन कंटेस्टेंट का किया भांडाफोड़, कहा.. शो में कर रहे नाटक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप