
CID: आप सब का पसंदीदा शो CID एक बार फिर लोट रहा है जी हा हाल ही में सोनी टीवी ने सीआईडी 2 का ट्रेलर अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया है. जिससे देखकर ट्रेलर ने फैंस के मन में काफी सवाल खड़े कर दिए हैं. सीआईडी के नए ट्रेलर से बड़ी मिस्ट्री बन गई है. आखिर क्या है सीआईडी 2 के ट्रेलर में चलिए जानते है.
अभिजीत दया की दोस्ती
आप सब ने CID में हमेशा दया अभिजीत की एक अच्छी केमिस्ट्री को देखा है और दोनों की अच्छी दोस्ती को देखा लेकिन सीआईडी 2 के ट्रेलर में इंस्पेक्टर अभिजीत दया को गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. और ये वीडियो देखने के बाद हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है
सीआईडी 2 ट्रेलर
ट्रेलर में अभिजीत और दया एक दूसरे की तरफ गुस्से में देखते हुए नजर आ रहे हैं. अभिजीत ने दया की ओर अपनी बंदूक तानी है और दया उन्हें कह रहे हैं कि अभिजीत चला गोली. इस बीच एक वॉइस ओवर सुनाई देता है कि जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं, आज दुश्मन बन क्यों आमने सामने खड़े हैं. जब एसीपी प्रद्युमन अपनी टीम के दो प्रमुख अधिकारीयों को इस तरह से एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए देखते हैं तब वो दोनों पर चिल्लाते हुए कहते हैं, “रुक जाओ”, लेकिन एसीपी उनके पास पहुंच जाते, इससे पहले ही अभिजीत दया को गोली मार देते हैं और गोली लगने के कारण दया खाई में गिर जाते हैं. वीडियो के आखिर में बैकग्राउंड से आवाज आती है कि इनकी कहानी अभी बाकी है
कब आ रहा है सीआईडी 2
अब बात आती है की CID 2 कब आ रहा है भले ही सोनी टीवी की तरफ से सीआईडी की ऑन एयर डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के ये शो क्रिसमस के खास मौके पर ऑन एयर हो सकता है.
ये भी पढे़ं- Kapil Sharma इस वजह से चले गए थे डिप्रेशन में और हो गया था बैंक बैलेंस जीरो, जानिए वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप