सीएम योगी ने दिए निर्देश, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे मिलेगी बिजली

CM Yogi Diwali Gift
CM Yogi Diwali Gift: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के समय प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था और साफ-सफाई के प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का ऐलान किया।
आपको बता दें कि यूपी सीएम योगी ने राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव दीपावली और छठ पूजा के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय प्रदेश में सुरक्षा में कोई लापरवाई नहीं होनी चाहिए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही यातायात की व्यवस्था के लिए विशेष योजना बनाई जाएं।
X पर पोस्ट कर दिए निर्देश
इस वर्ष अयोध्या में 30 अक्टूबर को दीपोत्सव का भव्य आयोजन होगा। यह आयोजन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली बार हो रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं की अधिक उपस्थिति अपेक्षा की जा रही है। साथ ही वाराणसी में 15 नवंबर को देव दीपावली का आयोजन होगा, जिसके लिए सुरक्षा और भीड़ के प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री के निरदेश अनुसार प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली की सुवीधा रहेगी। ताकि लोगों को त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस बैठक में सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भारी गिरावट देखी गई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप