सोसाइटी गार्डों ने की रेसिडेंट के साथ मारपीट… वीडियो वायरल

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

Share

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के नोएडा से सोसाइटी में गार्डों द्वारा रेसिडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में बिना स्टिकर लगी कार की एंट्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

पारस सीजन सोसाइटी में गार्डों ने बिना स्टिकर लगी कार की एंट्री को लेकर सोसाईटी के गेट पर विवाद के बाद मारपीट की। सोसाइटी में तैनात सुरक्षा गार्डों ने रेसिडेंट पर लाठी डंडे और लात घुसे चलाए। घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गार्डों ने रेसिडेंट पर किया हमला

हंगामा तब शुरू हुआ जब रेसिडेंट बिना सोसाइटी स्टिकर के अपनी कार सोसाइटी के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा था। सोसाइटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तभी दोनों के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ समय बाद हाथापाई में बदल गई। गार्डों ने डंडो, लात घुसों से रेसिडेंट पर हमला किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में कई सारे गार्ड रेसिडेंट के साथ हाथापाई और गाली गलौज करते दिखाई दे रहे है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने का बाद थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। मामले की जांच शुरू करदी है।

बता दें कि इससे पहले भी कई सोसाइटी में एंट्री को लेकर विवाद हुए है। पहले भी नोएडा की सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों और रेसिडेंट के बीच ऐसी घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने इस तरह के मामलों में कार्यवाई भी की है। अक्सर सोसाइटी नियमों को लेकर ऐसे विवाद होते है औऱ कई बार हिंसक रूप ले लेते है।

यह भी पढ़े : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘सर्वोत्तम वोटर शिक्षा और जागरूकता मुहिम-2024’ के लिए मीडिया ऐवार्डों का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप