करवा चौथ पर भद्रा का साया, जानें पूजा का शुभ समय, इन बातों का रखें ध्यान

Karwa Chauth 2024
Karwa Chauth 2024: हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन को बनाए रखने के लिए विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ के व्रत का पारण चांद निकलने पर किया जाता है।
पूजा का शुभ समय
करवा चौथ के दिन सूर्योदय से करीब दो घंटे पहले सरगी खा कर व्रत की शुरुआत की जाती है। करवा चौथ के दिन करवा माता, भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस साल करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ समय 20 अक्तूबर 2024 को शाम 5:46 बजे से शुरू हो कर 19:02 तक रहेगा। इस वर्ष भी करवा चौथ पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में सुहागिनों को कुछ कार्य करने से बचना चाहिए।
भद्रा का समय
करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06:24 बजे से 06:46 बजे तक रहेगी। इस दिन व्रती महिलाएं सूर्योदय से पहले स्नान करके सरगी ग्रहण कर लें और व्रत का संकल्प ले लें।
भद्रा काल के दौरान कोई व्यापार की शुरुआत या निवेश न करें, न ही कोई संपत्ति की खरीद-बेच करें।
व्रत पारण करने के बाद तामसिक भोजन ग्रहण न करें।
करवा चौथ व्रत वाले दिन सुहागिनें घ्यान रखें कि अपने श्रृंगार में सफेद और काले रंग की वस्तु का प्रयोग न करें। यह माना जाता है कि यदि इस दिन सुहागिन महिलाएं इन रंगों का उपयोग करती हैं, तो उनके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है।
किसी से कोई भी मनमुटाव न रखें और अपशब्द न कहने से बचें।
करवा चौथ पर पूजा के बाद जो भी वस्तु बच जाती हैं, उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें।
यह भी पढ़ें : UP NEWS : बहराइच हिंसा के आरोपियों की हुई पेशी, पुलिस को 14 दिन की मिली रिमांड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप