
Money laundering case : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है जैसा की आफ सब जानते हैं की कपल को money laundering case के चलते नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें घर और फार्महाउस खाली करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब इस मामले में अव शिलपा शेट्टी और राज कुंद्रा को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.
नहीं होगी अब कोई कार्रवाई
ईडी ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को दी गई बेदखली नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. बेंच में जज रेवती मोहिते डेरे और पी.के. चव्हाण ने जोड़े को रोक के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति दी और कहा कि जब तक अपीलीय प्राधिकारी उनकी अपील पर फैसला नहीं लेता, तब तक बेदख हाई कोर्ट का ये स्टे ऑर्डर
हाई कोर्ट के ऑर्डर
हाई कोर्ट का ये स्टे ऑर्डर तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली में अपीलीय प्राधिकारी 18 सितंबर से पीएमएलए ट्रिब्यूनल के आदेश को शिल्पा-राज की चुनौती पर फैसला नहीं सुना देता. इतना ही नहीं, अदालत ने इस ओर इशारा भी किया कि अगर अपीलेट अथॉरिटी जोड़े के खिलाफ प्रतिकूल फैसला जारी करता है, तो उस फैसले पर 2 हफ्तों तक अमल नहीं किया जाएगा. इस फैसले के बाद बेंच ने इस मामले को खत्म कर दिया.
ये भी पढे़ं – Big Boss में जाने से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य हुए ट्रोल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप