
Big Boss: सलमान खान ‘बिग बॉस’ होस्ट करने के लिए कितना चार्ज लेते हैं सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का पावरहाउस है. जो हर साल नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरा होता है. और जब तक वीकेंड का वार सलमान खान के साथ नहीं होता तब तक ये शो अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान इस शो को होस्ट करने के लिए कितनी मोटी फीस ले रहे हैं, आईये जानते हैं.
सलमान खान शो होस्ट करने के कितने चार्ज लेते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार बिग बॉस के एक महीने के 60 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. सलमान खान ने इस सीजन में अपनी फीस और बड़ा दि है. अगर यह सीजन 15 हफ्ते तक चलता है, तो सलमान खान सीधे 260 करोड़ रुपये अपने घर ले जाएंगे.
बिग बॉस
साल 2010 से बिग बॉस का हिस्सा रहे सलमान खान अब तक कई सीजन होस्ट कर चुके हैं और हर सीजन में वो कंटेस्टेंट्स को समझाते और उनकी गलतियों पर क्लास लगाते नजर आते हैं. फैंस को सलमान का ये दबंग अंदाज बेहद पसंद आता है. और इसी वजह से शो की TRP हर साल आसमान छूने लगती है.
शो के शुरुआती दिन
शो के शुरुआती दिन ही काफी मजेदार रहे हैं. और घर के अंदर का माहौल हर दिन बदलता जा रहा है. कौन बनेगा इस बार का विनर और कौन होगा घर से बाहर, ये देखना बाकी है. लेकिन इतना तो तय है कि सलमान खान की होस्टिंग के बिना बिग बॉस अधूरा है.
ये भी पढे़ं- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने ED की नोटिस को दी चुनौती, बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप