Devara Part 1 review: एनटीआर जूनियर और सैफ अली खान की ये टक्कर है मजेदार, ‘देवरा पार्ट वन’ में दिखा भौकाल

Devara Part 1 review

Devara Part 1 review

Share

फिल्म: देवरा पार्ट वन
रेटिंग्स: चार स्टार
प्रमुख स्टारकास्ट: एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान
कहां देखें: थिएटर
निर्देशक: कोराताला शिवा
रिलीज डेट: 27 सितंबर 2024

Devara Part 1 review: देवरा (एनटीआर जूनियर) और भैरवा (सैफ अली खान) अपने गांव के लोगों के साथ में समंदर की बड़े कार्गोज से सामान चोरी करते हैं। ये काम वो किसी और के लिए करते हैं, जिससे उन्हें पैसा मिलता है। हालांकि एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे देवरा इस काम के लिए मना करता है लेकिन भैरवा अड़ जाता है। इसके बाद दोनों के बीच टक्कर होती है। कहानी में कई ट्विस्ट भी हैं। जो आपको बतौर दर्शक बांधे रखते हैं।

आरआरआर के बाद एक बार फिर से एनटीआर जूनियर ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है। एक ओर जहां उनके चेहरे पर मासूमियत दिखती है तो वहीं उनका स्वैग भी देखते ही बनता है। सैफ अली खान, इस बार ‘ओमकारा’ जोन में दिख रहे हैं।उनका देसी लहजा खूब जच रहा है। जाह्नवी कपूर एक ओर जहां बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो हिंदी के बाद अब साउथ में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।

फिल्म तकनीक पर दिया गया खास ध्यान

ये फिल्म तकनीकि तौर पर मजबूत है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। वहीं फिल्म के कलर पैलेट पर खास ध्यान दिया गया है, जिससे फिल्म का माहौल बना रहता है। वहीं बैकग्राउंड स्कोर भी सीन्स को उभारने का काम करता है। हालांकि फिल्म के हिंदी वर्जन का म्यूजिक जुबां पर नहीं चढ़ता है। इस पर मेहनत होती तो और मजा आता। फिल्म थोड़ी लंबी सी भी लगती है। फिल्म में कुछ डायलॉग्स भी काफी शानदार हैं।

इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स। आप इसे सिर्फ दोस्तों के साथ ही नहीं बल्कि परिवार के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म आपको निराश नहीं करेगी।

यह भी पढ़े: Uttarakhand : सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश… दबाव में मुख्यमंत्री ने दिया आदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप