मनोरंजन

फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा, इस फिल्म में आएंगे नजर

Kapil Sharma : छोटे पर्दे पर अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म से कपिल ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।

इस साल के अंत से शुरू हो सकती शूटिंग

एक्टर प्रोड्यूसर रतन जैन और अब्बास मस्तान के साथ फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पर बातचीत चल रही है और कपिल कॉमिक स्पेस में अपनी वापसी के लिए उत्साहित हैं। इस साल के अंत से शूटिंग शुरू हो सकती है।

पहला पार्ट थी शानदार

पहले पार्ट की बात करें तो फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। कपिल के कॉमेडी के अंदाज ने ऑडियंस को जमकर एंटरटेन किया था। ये फिल्म फुल टू पैसा वसूल थी जो डायरेक्टरडेविड धवन की फिल्मों को ट्रिब्यूट था। इस फिल्म में कपिल के साथ एक्ट्रेस एलि अबराम, सिमरन कौर, साई लोकुर, मंजरी फडनिस के साथ ही एक्टर वरुण शर्मा और अरबाज खान अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म ने भारत में 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें: 30 तारीख को बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन, खुद कर दिया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button