हम लाख छुपाएं प्यार मगर… प्रेमी जोड़े की गांव वालों ने मंदिर में ले जाकर करवा दी शादी

Lovers become married Couple
Lovers become married Couple : एक गानें की लाइन हैं ‘हम लाख छुपाएं प्यार मगर, दुनियां को पता चल जाएगा….’ ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़े की बात और फिर बढ़ती मुलाकातों से उनकी मोहब्बत परवान चढ़ी. वो छुप-छुप कर मिलने लगे. इसी बीच एक दिन उनकी इस मुलाकात को गांव वालों ने देख लिया. फिर क्या था गांव वाले दोनों को मंदिर ले गए और उनकी शादी करा दी. मामला इलाके में चर्चा का विषय है.
स्थानीय शिव मंदिर में ले गए गांव वाले
बताया गया कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोल्हाना गांव में रविवार की सुबह प्रेमी जोड़े को मिलते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा प्रेमी जोड़ों को गांव के ही शिव मंदिर में दर्जनों स्थानीय लोगों के सामने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बांध दिया गया.
पकड़े गए प्रेमी जोड़े में युवती की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत एक गांव निवासी के रूप में और युवक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत एक अन्य गांव निवासी के रूप में हुई है.
वही स्थानीय अशोक कुमार, उदित महतो आदि ने बताया कि जब वह अपने काम के लिए रविवार की सुबह निकल रहा था तो एक प्रेमी जोड़े को मुलाकात करते देखा. इसके बाद उनसे मामला पूछा गया. वह दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे जो अक्सर चोरी छिपे मिला करते थे. गांव वालों ने दोनों को एक स्थानीय मंदिर में ले जा कर शादी करवा दी.
रिपोर्ट : मुकेश कुमार, संवाददाता, जमुई, बिहार
यह भी पढ़ें : नदी किनारे शौच को गई दो बच्चियां पैर फिसलने से नदी में डूबीं, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप