UGC – NET EXAM : यूजीसी – नेट परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – ‘छात्रों में अनिश्चितता बढ़ेगी’

Share

UGC – NET EXAM : 21 अगस्त को परीक्षा दोबारा आयोजित हो रही है। परीक्षा को टालने के लिए याचिका दायर की गई। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूजीसी नेट परीक्षा पर सुनवाई की। दरअसल याचिकाकर्ता की मांग थी कि दोबारा हो रही के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से छात्रों में अनिश्चितता बढ़ेगी। अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।


चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 9 लाख लोग परीक्षा देने वाले हैं. उन्हें अनिश्चितता में नहीं डाला जा सकता। कुछ छात्रों का कहना था कि जून में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसका मतलब है कि 21 अगस्त ही यूजी नेट की परीक्षा होगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है।उसकी सीबीआई जांच जारी है। 21 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा में कोई फेरबदल नहीं होगा।

परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी

आपको बता दें कि 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित हुई थी। इसे रद्द किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे अंतिम रूप में रहने दीजिए, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। 21 अगस्त को परीक्षा होने दीजिए, छात्रों के लिए निश्चितता बनी रहे। परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं और केवल 47 याचिकाकर्ताओं ने इसे चुनौती दी है।

Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप