Rajasthan

Rajasthan: भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर पलटी कार, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

 Rajasthan Accident: राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक एसयूवी कार के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में बारां के बाहरी इलाके में चल रही थी, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादससे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

हादसे में 4 की मौत, 6 घायल

वहीं घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि, यह दुर्घटना शुक्रवार रात को भंवरगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन मवेशियों से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं.

घायलों का इलाज जारी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भंवरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए किशनगंज अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव से अपनी बहन को लेने गए थे. वापस लौटते समय अचानक सामने से एक गाय सामने आने के कारण ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए. जिसके चलते गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: राज ठाकरे ने आज सीएम शिंदे से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button