बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

Road Accident in Vaishali : बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. लोग सड़क पड़े शव देख विचलित हो उठे. वहीं हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
बताया गया कि बिहार के वैशाली में कुछ लोग बूढ़ी मैया मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी लालगंज मानिकपुर रोड पर वैशाली थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया. यहां चकौशन कोल्ड स्टोर के निकट सवारियों से भरा ऑटो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर मामले की जांच की. पुलिस ने शवों को सदर अस्पताल भेजा. घटना वैशाली जिले के रत्ती भगवानपुर गांव की है.
घायल मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. जो कि हाजीपुर से लौट रहे थे. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई. इसके बाद परिजन भी मोतीपुर से निकल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी और उसके करिंदे को 1,20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप