
Deaths by Drowning : बिहार में विभिन्न जगह डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. जबकि एक की तलाश जारी है. एक घटना भागलपुर जिले में हुई जहां मधुरापुर गंगा जहाज घाट में जल भरने आए चार लोगों की गंगा नदी में डूब गए. वहीं दूसरी घटना शेखपुरा की बताई जा रही है. यहां श्याम सरोवर पार्क के पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर नहाने के क्रम में सोमवार को डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से मृतक तीन बच्चों के शव नदी से निकाल कर परिजनों को सौंप दिया गया है। एक की खोजबीन जारी है मृतक बच्चे नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे.
इस संदर्भ में घटना स्थल पर मौजूद मृतक के साथियों ने बताया कि सोमवार की पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया नया टोला गांव से 11 बच्चे गंगा स्नान के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आए थे। गहरे पानी में जाने की वजह से 10 बच्चे डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से 6 बच्चों को बचा लिया गया जबकि इस हादसे में चार बच्चे शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार, संजीव कुमार की मौत हो गई। घटना स्थल पर भवानीपुर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
शेखपुरा में नगर थाना क्षेत्र के श्यामा सरोवर पार्क स्थित पोखर से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने दल बल से साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद अरबाज का श्यामा सरोवर पार्क स्थित पोखर से शव बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि युवक की मौत पोखर में डूबकर हुई है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक रविवार की दोपहर 2:00 बजे घर से निकाला था. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा जिससे घर के लोग परेशान थे, सुबह पोखर में शव मिलने की जानकारी मिली. वहीं सुबह -सुबह पोखर में शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में पार्क में घूमने पहुंचे लोग एकत्रित हो गए. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
रिपोर्टः धर्मेंद्र कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार
रिपोर्टः अलोक कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार पर शिवमय हुई काशी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप