Uttarakhand : ‘केदारनाथ धाम में इस तरह का…बाबा केदार की…’,सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले

Uttarakhand : केदारनाथ धाम में सोना – चांदी गायब हो रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 228 किलो सोना गायब होना बहुत बड़ी बात है। आज तक शायद उसका एक चौथाई सोना भी कही गया नहीं होगा।इस मामले में ज्यादा इसीलिए भी नहीं बोलना चाहिए। ऐसे में इस तरह के आरोप तथ्यों से परे हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड केदारनाथ धाम मंदिर से कथित तौर पर सोना-चांदी गायब होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि 228 किलो सोना गायब होना बहुत बड़ी बात है। आज तक शायद उसका एक चौथाई सोना भी कही गया नहीं होगा। हालांकि उन्होंने इस मामले पर विपक्षी दलों को भी नसीहत दी है। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में ज्यादा इसीलिए भी नहीं बोलना चाहिए।क्योंकि इस बारे में बदरी-केदार मंदिर समिति समेत संत समाज पहले ही काफी कुछ बोल चुके हैं। ऐसे में इस तरह के आरोप तथ्यों से परे हैं। साथ ही केदारनाथ धाम में जो भी इस तरह का काम करेंगे, वो बाबा केदार की नजर से बच नहीं पाएगा।
रिपोर्ट : अशोक कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप