Bihar

Kishanganj: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, 5 की मौत

Kishanganj: बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में एनएच 327ई पर रविवार 14 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई. वहीं स्कॉर्पियो में सवार 8 लोग घायल हैं जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में अधिकांश बच्चे हैं. मृतक और घायल सभी अररिया जिला के जोकिहाट प्रखंड के थपकोल के रहने वाले हैं.

अररिया से बागडोगरा जा रहे थे कार सवार

जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग अररिया से बागडोगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. वहीं ट्रक से स्कॉर्पियो की तेज आवाज के साथ टक्कर से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू करते पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो के दरवाजा को तोड़कर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की मौत किशनगंज माता गुजरी मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: साहिबाबाद में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button